टीवी अदाकारा अनेरी वजानी इन दिनों अपकमिंग शो बाघिन को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में टेली टॉक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे "बाघिन " शो के लिए इतनी मेहनत की। स्टार बताती हैं कि पहले मैंने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था लेकिन 6 महीने तक इसके ऑफर मेरे पास आते रहे। शो की कहानी बिल्कुल अलग लगी जिस वजह से मैंने शो के लिए हामी भरी थी। अनेरी ने बताया कि मेरा शो बाघिन नागिन जैसा बिल्कुल नहीं है और न ही इसमें कोई समानता है।