Anil Kapoor ने 'नायक 2' को किया कंफर्म, फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट
अनिल कपूर को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एक्टर ने फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल प्ले किया है। एक्टर ने हाल ही में बॉबी देओल के साथ एनिमल के सेट से थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। फोटो में अनिल और बॉबी साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा कि सर, नायक 2 बना दो। आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे हो। इस कमेंट पर अनिल ने जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही बन रही हैं। एक्टर के इस कंफर्मेशन ने फैंस का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि साल 2001 में अनिल की फिल्म नायक रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल के साथ अमरीश पुरी और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited