TV News – बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर ने सलमान खान की जगह ली है। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल ने सलमान की जगह लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सलमान की जगह कोई नहीं ले सकता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अनिल कपूर को भी कोई नहीं हटा सकता। शो को साइन करने के बाद अनिल ने सलमान से बातचीत कर उन्हे ये खबर दी थी। उन्होंने कार्यक्रम के होस्ट मुनव्वर फारुकी के साथ एक मजेदार बातचीत भी की। बात दें की शो 21 जून से जियो सिनेमा पर टेलिकास्ट होगा जिसमें कई टीवी से लेकर सोशल मीडिया स्टार्स नजर आएंगे।