ओटीटी का चर्चित और विवादित शो "बिग बॉस ओटीटी' अपने तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में गेम तो अलग होगी ही, साथ ही इस बार मेकर्स ने होस्ट भी बदल दिया है। दरअसल, सलमान खान की जगह अनिल कपूर इस साल शो को होस्ट करने वाले हैं। उनका लुक भी बीते दिन रिलीज हुआ था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। बता दें कि शो 21 जून को रिलीज होगा।