Jamal Kudu Release: 'एनिमल' से रिलीज हुआ बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग, थिरकने पर मजबूर हुए फैंस

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल की 'एनिमल' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में जुटी हुई है। हैरत की बात तो यह है कि 'एनिमल' में बॉबी देओल का रोल बहुत छोटा था, लेकिन अपने उस छोटे से रोल से भी बॉबी देओल सारी मलाई बटोर ले गए। 'एनिमल' में बॉबी देओल की एंट्री एक गाने के साथ हुई थी, जिसपर आज हर कोई झूमता नजर आ रहा है। खास बात तो यह है कि एनिमल का वो गाना यानी 'जमाल कुडू' अब रिलीज भी हो चुका है। 'जमाल कुडू' के ऑडियो को मिले रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि लोग इसपर झूमने के लिए मजबूर हो गए हैं। बता दें कि हर कोई इस गाने पर बॉबी देओल का स्टेप करने की कोशिश में है।