बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों काफी छाई हुई हैं। तृप्ति डिमरी ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन वह 'एनिमल' के बाद नेशनल क्रश बन चुकी हैं। इतना ही नहीं, तृप्ति डिमरी के खाते में भी इस वक्त कई फिल्में मौजूद हैं, जो बड़े पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इन सबसे इतर तृप्ति डिमरी इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी उनकी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में तृप्ति डिमरी ब्लैक बिकिनी में नजर आईं, जिसमें उनका अंदाज बेहद बेबाक लगा। तृप्ति डिमरी की ये फोटोज देख फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे थे।