बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी 'एनिमल' के जरिए रातों-रात लोगों की क्रश बन चुकी हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन दिये थे, जिसे लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं। जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ तारीफें करने में लगे हैं। इन सबसे इतर तृप्ति डिमरी का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया वालों के सामने ही रणबीर कपूर को एक टक देखती नजर आईं। ये वीडियो वायरल होते ही तृप्ति डिमरी एक बार फिर से चर्चा में आ गईं। अब इस मामले पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही तृप्ति डिमरी ने बताया कि उनका यह वीडियो देख पापा तक ने कॉल कर दी थी।