Anuj Fakih in KKK 13 : शिव ठाकरे के साथ अंजुम फेख ने Cape Town में की खूब मस्ती, बताया इसने सबसे ज़्यादा केयर की

खतरों के खिलाड़ी फेम एक्ट्रेस अंजुम फेख ने केप टाउन के अपने अनुभव को बताते हुए zoom से ख़ास बातचीत की। ऐक्ट्रेस ने बताया कि वह शूटिंग के समय काफ़ी परेशान हो गई थी उन्हें चोट तक आ गई थी। इन सब के बीच शिव ठाकरे ने उनका बहुत साथ दिया। अंजुम ने इस खास इंटर्व्यू में शिव ठाकरे के साथ अपने बोंड को लेकर खुलकर बात की और कई सारे इन्साइड सीक्रेट भी बताए। इस विडियो में देखे अंजुम ने किस तरीके से खतरों के खिलाड़ी में सर्वाइव किया और टीम के साथ कितनी मस्ती की।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited