Bigg Boss 17 से आते ही अंकिता लोखंडे की मम्मी ने बताया शादी का असली सच, विक्की की मां पर कही ये बात

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ इन दिनों 'बिग बॉस 17' में नजर आ रही हैं। दोनों के बीच शो में जमकर लड़ाइयां देखने को मिलती हैं। यहां तक कि अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से दूसरी शादी करने के लिए भी कह दिया। वहीं दूसरी ओर विक्की जैन की मम्मी ने भी बिग बॉस से बाहर आने के बाद अंकिता लोखंडे को लेकर काफी कुछ कहा है। इन सबसे इतर बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अब अंकिता लोखंडे की मम्मी वंदना लोखंडे ने भी दोनों के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि अंकिता और विक्की के बीच सबकुछ ठीक है। उन्होंने विक्की जैन की मम्मी की ट्रोलिंग पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह पहली बार कैमरा फेस कर रही थीं और उन्होंने अपने बेटे को रोते देखा तो बर्दाश्त नहीं कर पाईं।