Bigg Boss 17 के लिए अंकिता लोखंडे के नाम पर लगी मुहर! पति विक्की जैन संग सलमान के शो में जमाएंगी रंग

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उन्हें लेकर लंबे वक्त से अटकलें लग रही हैं कि वह बिग बॉस 17 में नजर आने वाली हैं। सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में उन्हें देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड थे। हालांकि बीच में अंकिता लोखंडे को लेकर यह भी खबर आई थी कि फीस के कारण उन्होंने शो करने से साफ इंकार कर दिया था, क्योंकि एक्ट्रेस ने हाई फीस की डिमांड की थी, लेकिन मेकर्स द्वारा इच्छा पूरी न करने पर अंकिता लोखंडे ने शो को ठुकरा दिया। वहीं अब खबर आ रही है कि अंकिता लोखंडे 'बिग बॉस 17' के लिए कंफर्म हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे और मेकर्स के बीच तालमेल बैठ गया है और वह अपने पति विक्की जैन के साथ शो में कदम रख सकती हैं। हालांकि इस मामले पर एक्ट्रेस की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।