Sukriti ने खोले अनुपमा के राज, अपने किरदार के बारे में की खुलकर बात
अनुपमा फेम एक्ट्रेस सुकृति कांडपाल ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत में अपने किरदार और आने वाले ट्विस्ट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब शो ऑफर हुआ मुझे ये किरदार पसंद आया था। श्रुति का रोल मुझे अच्छा लगा थे, इसलिए मैंने इसके लिए हां भरी वहीं उन्होंने आगे कहा कि जब से मैं शो में आई हूं अनुपमा हमेशा चार्ट में ऊपर रहा है। यहां देखें सुकृति का पूरा इंटरव्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited