Vaquar Shaik ने ट्रोलर्स को दिया मुहँतोड़ जवाब, समर्थ जूरेल ने कन्फर्म किया ब्रेकअप

टीवी के फेमस शो अनुपमा में नए किरदार वकार शेख ने ट्रोल होने पर लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने जूम के साथ बातचीत के दौरन कहा कि कुछ लोगों को पसंद आ रहा हूं कुछ लोगों को नहीं। जिन्हें मैं पसंद नहीं हूं वह मुझे न देखें। वहीं टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान समर्थ जूरेल ने बताया कि उनका और ईशा मालवीय का ब्रेकअप एक महीने पहले हो गया था। यहां देखें टीवी की दिलचस्प खबरें