टीवी का सबसे चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों मजेदार ट्रैक चला हुआ है. शो में पाखी का किडनैप हो गया है जिसके बाद अनुपमा के हाथ-पांव फूल गए हैं. अनुपमा पागलों की तरह अपनी बेटी को तलाश रही है. हाल ही में शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जब अनुपमा रोमिल के कमरे में पाखी का पर्स देखती है और उससे अपनी बेटी के बारे में सवाल करती है. अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा पाखी का पता लगा पाती है या नहीं.