Anupama Solanki ने शहजादा-प्रतीक्षा पर किया कमेंट, बोलीं- 'काम करना है तो जमीन से जुड़े रहे'

टीवी एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी अपने नए शो कुछ रीत जगत की ऐसी है में नजर आएंगी। एक्ट्रेस शो में निगेटिव रोल प्ले करेंगी। एक्ट्रेस ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही यूनिक कैरेक्टर है। मैं पहली बार टीवी पर रोमांस कर रही हूं। शुरुआत में मैं काफी नवर्स थी। लेकिन सब अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि मैं बोल्ड सीन्स देने में कभी कंफर्टेबल नहीं हूं। मुझे ऑल्ट बालाजी के भी शो ऑफर हुए थे। लेकिन मैं कंफर्टेबल नहीं हूं। एक्ट्रेस ने इसके अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता के शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के बाहर होने पर भी अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने कहा कि हमेशा जमीन से जुड़े रहिए। अगर आपको काम करना है तो लोगों को इज्जत दें। ये इंडस्ट्री ही ऐसी है।