होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Anupamaa update: राघव की मां से हुई अनुपमा की मुलाकात, अब दोनों को करेगी एक

Anupamaa Update: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा की राघव जेल से रिहा नहीं होना चाहेगा। वहीं मंदिर में अनुपमा की मुलाकात एक बूढ़ी औरत से होगी जिसके हाथ में एक फोटो होगी। अनुपमा के पूछने पर बूढ़ी औरत अपने बेटे का नाम राघव बताएगी को कई सालों से लापता है। ये जान अनुपमा चौंक जाएगी और बूढ़ी औरत को उसके बेटे राघव से मिलाने की ठान लेगी। इस दौरान बूढ़ी औरत बताएगी की राघव उस जुर्म की सजा काट रहा है जिसे उसने किया ही नहीं।