Anupama Update: अधिक की करतूतों पर पर्दा डालेगी पाखी, अनुपमा को जड़ देगी ताना
Anupama Update: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी रोमांचक होता जा रहा है। सीरियल में हर दिन नए और कई अलग मोड़ देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा के सामने पाखी और अधिक के रिश्ते का सच सामने आ जाएगा की कैसे अधिक पाखी के साथ घरेलु हिंसा कर रहा है। ऐसे में अनुपमा पाखी को समझाएगी की ये सब गलत है, लेकिन पाखी सुनने के लिए टस से मस नहीं होती है। उल्टा अनुपमा को ही ताना मार देती है और कहती है कि वो अधिक का साथ नहीं छोड़ेगी। अब अनुपमा के सामने ये बड़ी मुश्किल सामने आ गयी है कि वो कैसे पाखी को समझाए।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited