Anupamaa update: राही पर राघव ने किया जानलेवा हमला, खतरे में पड़ी अनुपमा की बेटी की जान

Anupamaa update: रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों दर्शकों के दिलों-दिमाग पर राज कर रहा है। आए दिन कहानी को दमदार बनाने के लिए मेकर्स एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अंधेरे में दबे पांव राघव राही पर हमला कर देगा। दोनों के बीच झड़प होगी और राही खुद को बचाने के लिए राघव के हाथ में चाकू घोंप देगी। सिर टेबल से लगने की वजह से राही बेहोश हो जाएगी और इस दौरान राघव को पता चलेगा की उसने अनुपमा की बेटी पर हमला क्या है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited