टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने अपने ट्विस्ट और टर्न्स से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, शो में वनराज का किरदार अदा करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो को अचानक ही अलविदा कह दिया है। 'अनुपमा' से वनराज शाह के अचानक यूं जाने से हर कोई हैरान है। एक्टर ने खुद वीडटियो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने रक्षाबंधन से पहले ही 'अनुपमा' को बाय-बाय कह दिया था। सुधांशु पांडे ने अपने वीडियो में कहा कि वो लोगों को नाराज नहीं करना चाहते थे और उन्होंने अचानक शो छोड़ने के लिए फैंस से माफी भी मांगी। वहीं दूसरी ओर दर्शकों का मानना है कि सुधांशु पांडे की जगह अनुपमा में कोई नहीं ले सकता।