होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Anupamaa BIG Twist: शादी की पहली सुबह रोमांटिक हुए राही-प्रेम, राघव ने किया अनुपमा पर अटैक

Anupamaa BIG Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में नए किरदार की एंट्री होने वाली है जिसका नाम राघव होगा। अनुपमा सेंट्रल जेल में कैदियों को डांस सीखने पहुंचेगी जिसकी मुलाकात राघव से होगी जो मानसिक रूप से कमजोर होगा। सेट से सामने आई तस्वीर में रुद्र अनुपमा को लाल कलर से रंग देगा। वहीं कोठारी हाउस में प्रेम और राही सुबह-सुबह रोमांस कर रहे हैं। प्रेम राही के गिल बालों में खोकर प्यार में डूब गया है।