Exclusive: गौरव खन्ना ने फैमिली प्लानिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है...

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में गौरव खन्ना अनुज का रोल प्ले करते हैं। गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोली ने कहा कि मुझे और गौरव की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती है। मैं उन्हें हमेशा बोलती हूं कि ऐसा करना चाहिए। ऐसा होना चाहिए सीन। गौरव से पूछा गया कि अनुपमा की वजह से आपकी किस्मत कितनी बदली। एक्टर ने कहा कि राजन शाही का शुक्र गुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। अनुजा के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं, एक्टर से पूछा गया कि फैमिली प्लानिंग का कब तक सोचा है। एक्टर ने कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं सोचा है। मैंने एक्टर बनने तक का नहीं सोचा था। लेकिन सब भगवान की कृपा से है। वो जब चाहेंगे तब होगा। मेरे पास वैसे ही एक बड़ा बच्चा है जिसे मुझे संभालना पड़ता है। अभी हम दोनों ने इस बार में कुछ नहीं सोचा है।