Anupamaa में विलेन बनकर वापसी करेगा अंकुश, बातों-बातों में रोहित बख्शी ने दिया हिंट
टीवी सीरियल 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं जो शो की टीआरपी को तो बढ़ा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ फैंस इन ट्विस्ट से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। 'अनुपमा' में जहां अभी औरा भटनागर की वापसी हो चुकी है तो वहीं जल्द ही रोहित बख्शी भी कदम रखने वाले हैं। 'अनुपमा' को लेकर रोहित बख्शी ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि ये सीरियल आज के वक्त का 'क्योंकि सास भी कभी बहू है'। रोहित बख्शी ने बताया कि जब ये शो आया था तो मैंने सोच लिया था कि मैं इसमें काम करूंगा। उन्होंने 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ से भी पर्दा उठाया है।
अगली खबर

02:48

08:23

10:14

04:11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited