टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग से समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीती रात रुपाली गांगुली ने अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें आमिर अली और शहीर शेख जैसे कई सितारों ने शिरकत की। रुपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। रुपाली गांगुली ने पहले जहां मीडिया के सामने केक काटा तो वहीं बाद में अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। रुपाली गांगुली ने अपनी मम्मी के साथ भी डांस कर समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि पूरी पार्टी में सबकी नजरें केवल गौरव खन्ना को ढूंढती नजर आईं।