Anupamaa Twist: मालती देवी की वजह से अनुपमा- अनुज में आएगी दूरी

Anupamaa Twist: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाला है। अनुपमा घरवालों को बताती है कि अनुज की असली मां मालती देवी है। इस बात को सुनकर अनुज को शॉक लगता है। वो अनुपमा से कहता है कि अगर मालती देवी इस घर में रहेगी तो मैं ये घर छोड़कर चला जाऊंगा। अनुज का गुस्सा देखकर सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे। अनुज मालती देवी को अपनी मां मानने से इंकार कर देता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited