Anupamaa Twist: अनुपमा सिखाएगी डिंपल को सबक, पाखी को देगी अधिक के खिलाफ लड़ने की हिम्मत
टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। शाह हाउस में अनुपमा और डिंपी के बीच में तीखी बहस होगी। एक तरफ अनुपमा डिंपल से कहती हैं कि तुम अपने घर का बिजली बिल खुद भरो। अनुपमा के मुंह से इस तरह की बात सुनकर डिंपल को शॉक लगेगा। दूसरी तरफ अपनी बेटी पाखी को समझ जाएगी कि उसके अधिक के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए। वो उसे उसकी गलती की सजा बिना दिए माफ करना सही नहीं है। क्या पाखी अनुपमा की बातों को समझकर अधिक के खिलाफ उठाएगी अपनी आवाज।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited