Anupamaa Update: पोता-पोतियों और बेटी आध्या पर बरसा अनुपमा का कहर, इस बात के लिए लगाई क्लास
Anupamaa Update: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीरियल की कहानी में इन दिनों देखने को मिल रहा है की शाह हाउस के सभी बच्चे गुजराती सूपस्टार मुकाबले में हिस्सा लेंगे और जो इसे जीतेगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। घर में इस मुकाबले से अशांति फैल रही है जिसे देख अनुपमा को आने वाल तूफान का आभास हो रहा है। घर में महोल देख अनुपमा सभी फटकार लगाती है जिसमे आध्या भी शामिल होती है। सीरियल की टीआरपी की बात करें तो राजन शाही का शो कई सालों बाद दूसरी स्थान पर आ लटका है जिसे ये रिश्ता क्या कहलाता है ने धोबी पछाड़ दिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited