Anupamaa: होली पर अनुपमा में होगा तगड़ा धमाका, डिंपी संग रोमांस करेगा तपिश तो तोषू खड़ी करेगा मुसीबत
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। खासकर होली पर 'अनुपमा' में बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल, होली के इवेंट का हिस्सा बनने तपिश अमेरिका पहुंच जाएगा। इवेंट में उसे डांस करता देख सबकी आंखें फटी रह जाएंगी। तपिश डिंपल के साथ भी होली पर डांस करेगा। वहीं दूसरी ओर पारितोष फिर से तमाशा खड़ा करेगा। दरअसल, पारितोष बैंड बाजा वाले के भेष में होली पार्टी में पहुंच जाएगा, जिससे परिवार को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, होली पार्टी में श्रुति अनुज के साथ रोमांटिक होने की कोशिश करेगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited