Anupamaa update: ऑफर लेटेर जलाने पर प्रेम का फूटा मोटीबा पर गुस्सा, अनुपमा की मदद से राही ने बनाई पहली रसोई
Anupamaa update: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि राही की पहली रसोई होगी लेकिन उसे खाना बनाने नहीं आता है। ऐसे में प्रेम राही को ईयरफोन देता है जिसे लगाकर अनुपमा की मदत से वो घरवालों के लिए खाना बनाएगी। हालांकि राही वसुंधरा को चकमा देते हुए ये सब करेगी। वहीं अपकमिंग एपिसोड में प्रेम और राही को पता चल जाएगा कि वसुंधरा ने ऑफर लेटर जला दिया ताकि दोनों मुंबई ना जा सके। प्रेम गुस्से में वसुंधरा को धोखेबाज कहता है। माफी मांगने के बजाए वसुंधरा सारा दोष अनुपमा और राही के सिर मढ़ देगी ये कहकर की वो प्रेम को अपनी उंगलियों पर नचा रही हैं।
अगली खबर

03:11

03:11

03:51

03:20
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited