Anupamaa update: दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदलेंगे आध्या और प्रेम, माही के दिल पर लोटेंगे सांप

Anupamaa update: रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। अब जल्द ही कहानी में दर्शकों को लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा। सीरियल में ऑर्डर की डिलीवरी करने जा रहे प्रेम और आध्या बीच रास्ते में भुट्टा खाते हैं। दोनों इस अकेलेपन को काफी एन्जॉय करते हैं। वहीं दूसरी तरफ माही भी प्रेम के ख्यालों में डूबी हुई है। बता दें माही को यह गलतफहमी है कि प्रेम उससे प्यार करता है। शाह हाउस में बा अनुपमा को प्रेम और आध्या के खिलाफ भड़काती है।