Anupama Update: रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्तरर सीरियल 'अनुपमा' के एपिसोड में होली का त्योहार मनाया जाएगा। कोठारी परिवार की परंपरा के अनुसार होली खेलने से पहले रसिया का नृत्य नाटक होगा। ऐसे में राधा और कृष्ण बन प्रेम-राही जबरदस्त रासलीला कर डांस करते हैं। वहीं अनुपमा भी अपने धमाकेदार डांस से सभी को चौंका देगी। इस होली पार्टी के दौरान माही भी प्रेम को रंग लगाएगी और मन ही मन खुश भी होगी। हालांकि अनुपमा उसे वार्निंग देती है।