Anupamaa update: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों माही, प्रेम और आध्या के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में माही प्रेम को पाने के लिए आत्महत्या तक कर लेती है। जान बचाते हुए आध्या माही को वादा करती है कि वो उसे प्रेम का प्यार जरूर दिलाएगी। आगे आने वाले एपिसोड में माही, प्रेम और आध्या सगाई की शॉपिंग के लिए जाते हैं। इस दौरान एक आदमी आकर प्रेम को बताता है कि राही ने उसके लिए गुंडों संग हाथापाई तक की थी। सिर्फ यही नहीं वो शख्स आध्या को भाभी तक कह देता है। यह सुन माही फिर पागल हो जाती है प्रेम से सवाल जवाब करने के बाद वो वहाँ से चली जाती है।