Anupamaa update: वनराज के खिलाफ जाकर डिंपी ने थामा टीटू का हाथ, दोनों ने लिए सात फेरे

TV News – रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में आज काफी कुछ देखने को मिला है। वनराज सबके सामने टीटू का राज खोल देता है और डिंपल से उसकी शादी का विरोध करता है। दूसरी ओर, सच्चाई जानने के बाद डिंपल टीटू से शादी करने का फैसला करती है। वनराज उसके फैसले से नाराज़ है जबकि अनुपमा उसका समर्थन करती है। वहीं दूसरी तरफ अनुज अपने और अनुपमा की शादी का सपना देखता है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited