Anupamaa update: प्रेम की दादी को खरी-खोटी सुनाएगी अनुपमा, पहली मुलाकात में बना लेगईऊ दुश्मन

Anupamaa update: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। जल्द ही शो में प्रेम का परिवार यानी कोठारी परिवार नजर आने वाले हैं। प्रेम के परिवार में माँ-बाप, चाचा-चाची, बहन और कजीन के साथ-साथ दादी भी शामिल हैं। शो के एपिसोड में आज देखने को मिलेगा कि प्रेम की दादी की गाड़ी राधा को टक्कर मारने वाली होती है। तभी अनुपमा प्रेम की दादी को खरी खोटी सुनाने लगती हैं। माफी मांगने के बजाए मोती बेन अनुपमा को पैसे देकर मामला रफा दफा करने को कहती है। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूजे की दुश्मन बन गई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited