अनुराग कश्यप ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वो चाहकर भी अपनी फिल्म में ए लिस्टर स्टार्स को नहीं ले सकते हैं। इसका कारण है उनकी हाई मार्केट वेल्यू। मैं उन्हें उतने पैसे नहीं दे पाऊंगा। वो मेरी फिल्म में फ्री में काम कर देंगे। मुझे इस बात का बहुत ज्यादा गिल्ट होगा। निर्माता ने बताया कि राघवन में नवाजुद्दीन भाई ने फ्री में काम किया था। उन्होंने खुद से कहा कि भाई आप फिल्म बनाओ। मैं काम करूंगा। फिल्म मेकर लीग से हटकर बनाने के लिए जाने जाते हैं।