विराट कोहली एक बार फिर से अपने शतक को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में शतक लगाया था। लेकिन इससे ज्यादा टेस्ट मैच से वायरल हुई एक बच्चे की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा था कि ये अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का बेटा अकाय है, जो कि वीआईपी कोर्ट से मैच एंजॉय कर रहा है। कुछ लोगों ने इस तस्वीर की तुलना विराट कोहली की बचपन की फोटो से भी की। लेकिन हाल ही में इस मामले का सच बाहर आया है। दरअसल, तस्वीर में दिख रहा बच्चा अकाय नहीं बल्कि कोई और है।