अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फैंस के फेवरेट कपल में से एक हैं। हाल ही में कपल ने मुंबई के अलीबाग में शानदार बंगला लिया है। जिसमें जल्द ही गृह प्रवेश पूजा होने वाला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि फेरी में पूजा का सामान ले जाया जा रहा है। वहीं पंडित जी भी फेरी में बैठे नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये बंगला 32 करोड़ रुपये का है। जिसे 8 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है।