AP Dhillon V/S Dilijit Dosanjh: एपी ढिल्लों को दिलजीत दोसांझ ने किया ब्लॉक? सिंगर ने दिखा दी सच्चाई, जाने सच्चाई

एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत में अपना कंसर्ट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही सिंगर अब चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में एपी ढिल्लों ने कंसर्ट के दौरान कहा कि दिलजीत दोसांझ उनके बारे में बात करने से पहले उन्हें सोशल मीडिया पर अनब्लॉक कर दें। जिसके बाद अब दिलजीत दोसांझ ने अब एपी ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एपी ढिल्लों ब्लॉक नहीं है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा- मेरे पंगे सरकारों से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं।'