AR Rahman-Saira Banu Divorce: बेटे ने मोहिनी संग पिता के नाम जुड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने की घोषणा कर दी है। कुछ ही समय बाद, बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी मार्क हार्टसच से अलग होने का खुलासा किया, जिससे दोनों के बीच संबंधों की अटकलें तेज हो गईं। अफवाहों को लेकर बात करते हुए एआर रहमान के बेटे, एआर अमीन ने किसी भी रिलेशन से इनकार किया और उन्हें 'झूठा' बताया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited