शुरा से शादी के बदले अरबाज खान, कहा अब पैपराजी के सामने आकर खुश होता हूं
बॉलीवुड स्टार और शुरा खान ने पिछले साल दिसम्बर में शादी की थी। शादी के बाद कपल एक साथ स्पॉट होते हैं, हाल ही में दोनों को साथ में खाना कहते हुए स्पॉट किया गया। अरबाज़ और शुरा ने पैपराजी को जमकर पोज दिए, इसी के साथ एक्टर ने बताया कि शुरा से शादी के बाद वह बदल गए हैं। वह पैपराजी के सामने आने से अब हिचकिचाते नहीं हैं और जमकर पोज देते हैं। अरबाज ने मीडिया के बारे में और भी ढेर सारी बातें कि , यहां देखें उन्होंने क्या कहा।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited