'बिग बॉस मराठी 5' में अरबाज पटेल ने खूब सुर्खियां बटोरीे। चाहे अपने गेम के लिए हों या फिर निक्की तंबोली संग बढ़ती नजदीकियों के कारण हों, अरबाज पटेल ने चर्चा में बने रहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि शो से उन्हें अचानक ही निकाल दिया गया। अपने एलिमिनेशन को अरबाज पटेल ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि मैंने अपना सबकुछ शो को दिया था। लोग केवल गेम खेल रहे थे। मैं कभी भी नॉमिनेट नहीं हुआ था और मैंने दिखाया कि मैं सबको एक साथ लेकर चलने वाला इंसान हूं। अरबाज पटेल ने इंटरव्यू में निक्की तंबोली संग अपने रिश्ते के बारे में भी बातचीत की।