Arjun Bijlani परिवार संग मॉरीशस में कर रहे हैं वेकेशन एन्जॉय , Sreejita De ने छोड़ शो शैतानी रस्में
TV News; अर्जुन बिजलानी की वेकेशन की तस्वीरें वायरल, एक्टर परिवार के साथ मॉरीशस में एन्जॉय कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कम टीआरपी के कारण कुछ रीत जगत की ऐसी है जल्द ही ऑफ-एयर हो जाएगा। श्रीजिता डे ने निजी कारणों से शैतानी रस्में सीरियल छोड़ दिया। एक्ट्रेस के रिप्लेसमेंट का अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसी के साथ इस खबर से फैंस काफी ज्यादा मायूस हैं। हालांकि एक्ट्रेस आखरी बार शो बिग बॉस 16 में नजर आई थी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited