बॉलीवुड के मशहूर फिल्मनिर्माता मेगा बजट फिल्म यानी 'रामायण' की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने फिल्म के लीड कलाकारों को जहां पहले ही तय कर लिया है तो वहीं इन दिनों साइड कलाकारों की तलाश में लगे हैं। 'रामायण' में हनुमान, कैकेई और रावण जैसे किरदारों के लिए पहले ही कलाकारों को तलाश लिया गया है। वहीं अब राजा दशरथ के लिए भी नितेश तिवारी को एक उम्दा कलाकार मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी ने 'रामायण' में राजा दशरथ के किरदार के लिए अरुण गोविल को अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक एक्टर या टीम की ओर से मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बता दें कि अरुण गोविल रामायण में राम का किरदार अदा कर चुके हैं।