KKK 14: आसिम रियाज़ ने अभिषेक-शालीन को कहा 'लूजर'

आसिम रियाज़ के फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। आसिम की खतरों के खिलाड़ी 14 के होस्ट रोहित शेट्टी से तीखी बहस हुई थी, जिसकी वजह से रोहित नाराज़ हो गए और उन्हें शो से बाहर निकाल दिया। आसिम ने शालीन भनोट और अभिषेक कुमार को 'लूज़र्स' भी कहा था। शिल्पा शिंदे भी आसिम रियाज़ के सपोर्ट में उतरीं। ज़्यादा जानने के लिए वीडियो देखें!