बॉलीवुड में धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार हैं Asin, एक पोस्ट से लग रही हैं अटकलें

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आसिन ने शादी के बाद से ही करियर पर ब्रेक लगा दिया था। उन्होंने 'गजनी' और 'रेडी' जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया था और अपना नाम कमाया था। लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस मानो इंडस्ट्री से गायब ही हो गई थीं। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया से भी ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि आसिन बॉलीवुड में धांसू एंट्री कर सकती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी पोस्ट साझा की, जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। इस पोस्ट के बाद से ही लोगों ने यह अटकलें लगानी भी शुरू कर दीं कि अब वह बॉलीवुड में भी वापसी कर सकती हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक आसिन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं हुई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited