Jawan 2 पर निर्देशक एटली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं कुछ मजेदार लेकर आने वाला हूं'

शाहरुख खान के लिए पिछले साल धमाकेदार रहा। एक्टर की पठान, जवान और डंकी तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इन सबमें सबसे ज्यादा बज जवान को लेकर था। फिल्म में शाहरुख और एटली की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस जवान 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एटली से पूछा गया कि क्या आप जवान 2 पर काम कर रहे हैं। निर्देशक ने कहा कि अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। एटली ने कहा कि मैं कुछ मजेदार लिख रहा हूं जो ऑडियंस को काफी पसंद आएगा। निर्देशक ने कहा कि वो सीक्वल से ज्यादा नई चीजों पर काम करना पसंद करते हैं। एटली ने शाहरुख संग काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। एटली ने बताया कि किंग खान बहुत ही फनी है। वो अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं और उनको ये भी पता है कि फिल्मों को कैसे बनाया जाता है। शाहरुख मेरे लिए सिनेमा के बाइबल है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited