Bigg Boss OTT 2 में दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज, अविनाश सचदेवा ने खोली पोल

Avinash Sachdeva Reveals About Bigg Boss OTT 2 Finale: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो के फिनाले में बस तीन दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में अब फैंस भी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस बार ट्रॉफी कौन ले जाएगा। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले से पहले ही एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान का जलवा ट्विटर पर देखने को मिल रहा है। इन सबसे इतर 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले में दर्शकों को ढेर सारा सरप्राइज भी मिलने वाला है। इस बात का खुलासा खुद अविनाश सचदेवा ने टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि फिनाले के दिन वह भी शो में कदम रखेंगे। उनके अलावा और भी कई कंटेस्टेंट्स 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फिनाले में नजर आ सकते हैं। अविनाश सचदेवा ने बातों-बातों में अपनी 'बिग बॉस ओटीटी 2' से जुड़ा अपना सफर भी साझा किया।