Bigg Boss 17 से निकलकर रिश्ता संवारेंगे मुनव्वर और आयशा, भाई ने बाहर आकर उगलीं सारी बातें

'बिग बॉस 17' में आयशा खान और मुनव्वर फारूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर कई संगीन आरोप लगाए, साथ ही नाजिला का नाम लेकर भी बहुत सी चीजों का खुलासा किया। वहीं हाल ही में आयशा खान के भाई ने टेली टॉक से बातचीत के दौरान उनके और मुनव्वर फारूकी के मसले पर चुप्पी तोड़ी है। आयशा खान के भाई ने बताया कि वह किसी भी प्लानिंग के साथ बिग बॉस के घर में नहीं आई थी। उसे अपनी बातें क्लियर करनी थीं और शायद 'बिग बॉस 17' से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी उसे नहीं मिलते। ऐसे में आयशा खान ने शो में जाने का फैसला किया था। आयशा खान के भाई ने यह भी बताया कि उनके और मुनव्वर फारूकी के रिश्ते के बारे में दोनों को पहले से ही पता था।