बॉलीवुड एक्ट्रेस आशिया टाकिया ने साल 2004 में टार्जन द वंडर कार से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस इसके बाद सलमान खान की फिल्म वाटेंड में नजर आई थीं। वाटेंड में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। वांटेड के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली। कई सालों बाद एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस के लुक को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा, देश में मेरे लुक्स के अलावा कोई जरूरी मुद्दा बात करने के लिए नहीं है। वायरल वीडियो के बाद बेतुके बयानों की बाढ़ आ गई। मुझे कैसा दिखना चाहिए। मुझे कैसा नहीं दिखना चाहिए। मेरा पीछा छोड़ो यार। मुझे कोई फिल्म नहीं करनी है और ना ही कहीं कमबैक करना है जैसे लोग कह रहे हैं। मैं अपनी लाइफ में खुश हूं। मैं किसी तरह के लाइमलाइट में नहीं रहना चाहती हूं। मुझे कोई फेम नहीं चाहिए। मैं किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती हूं। इसलिए आप लोग शांत रहिए। मेरी फ्रिक करना छोड़िए।