बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते साल आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं अब आयुष्मान खुराना की झोली में एक और मूवी गिरती नजर आ रही है। खबरों की मानें तो आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए करण जौहर और गुनीत मोंगा से हाथ मिलाया है। आयुष्मान खुराना, करण जौहर की स्पाई कॉमिक मूवी में नजर आ सकते हैं। हालांकि फिल्म का आधिकारिक तौर पर ऐलान होना अभी बाकी है।