Birangay Song: Aaman Devgan-Rasha Thadani पर हुई रंगों की बारिश, देखें वीडियो

Birangay Song Video: बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन के भांजे अमान देवगन की नई फिल्म आजाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म आजाद में अमान देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन हीरोइन के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म आजाद का पहला गाना बिरंगे मेकर्स ने कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने रिलीज किया है, जिसमें अमान-राशा पर रंगों की बारिश होती नजर आ रही है। फिल्म आजाद एक पीरियड ड्रामा नजर आ रही है, जिसमें अजय देवगन भी स्पेशल कैमियो करते दिखाई देंगे।