होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Baalveer बन परदे पर लौटे देव जोशी, सीजन 6 में करेंगे दुश्मनों का सर्वनाश

Baalveer Season 5: सोनी चैनल का फेमस शो 'बालवीर' आखिरकार अपने 5वें सीजन के साथ लौट आया है। असुरों का विनाश करने बालवीर इस बार नई ताकतों के साथ लौटा है। फिर एक बार देव जोशी लोगों का दिल जीतेंगे और शो को बंपर टीआरपी देंगे। 7 अप्रैल को शो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इस बात शो की टैग लाइन देते हुए कहा गया है कि लौट रहा है बालवीर...पर इस बार असली जंग खुद से है! क्या वो अपने अन्दर के अँधेरे को हारा पायेगा? ट्रेलर देखने में काफी मजेदार लग रहा है।